मधेपुरा: उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने साथ ही संपन्न हुआ महापर्व छठ

0
26
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मधेपुरा (आससे)। उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ हीं चार दिवसीय लोक आस्था व सुर्य उपासना का महापर्व छठ संपन्न हो गया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। और अपने परिवार व समाज को नई उर्जा मिले इसके लिए प्रार्थना की। हलांकि कोरोना संकट के बावजूद पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

वहीं खतरनाक छठ घाटों पर पुलिस और पदाधिकारी तैनात थे। रामपुर स्थित बलुवाहा नदी घाट पर बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह और प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई धनेश्वर मंडल स्वयं मौजूद थे। साथ हीं किसी भी प्रकार के अनहोनी से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम भी मोटर वोट के साथ नदी में घूमते रहे। बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें