सुपौल (स.सू.)। बिहार के सुपौल में साली के प्रेम में पड़े पति ने अपनी पत्नी की जहर खिला कर जान ले ली। मिली जानकारी अनुसार जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा के वार्ड नम्बर-7 निवासी मो। इनुस की 22 वर्षीय गर्भवती बेटी अनिशा खातून को मटकुरिया वार्ड नम्बर-6 निवासी उसके पति मो॰ सैयद ने देर रात रसगुल्ले में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्यारे पति मो॰ सैयद ने अपनी पत्नी अनिशा खातून की हत्या करने की बात कबूलते हुए बताया कि उसका अपनी साली से दो तीन महीनों से अवैध संबंध था, जिसके बाद उसने और उसकी साली दोनों मिलकर अनिशा खातून को शुक्रवार को देर रात रसगुल्ले में चूहे मारने की दवा मिलाकर खिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसमें हत्यारे की पत्नी रुकावट थी। इसलिए पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस ने हत्यारे पति मो॰ सैयद और उसके पिता मो। अताबुल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक अनिशा खातून के शव को त्रिवेणीगंज पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया गया है।