बिहारके शिक्षामंत्री मेवा लाल ने पद संभालते ही दिया इस्तीफा, अशोक चौधरी को मिला शिक्षा मंत्रालय

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा

पटना (आससे)। नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बने डॉ. मेवालाल चौधरी ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के कारण गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। वह 72 घंटे भी मंत्री नहीं रह पाये। मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को ही अपना पदभार ग्रहण किया था जबकि उन्हें मंगलवार को विभाग मिला था। चौधरी ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था और कुछ घंटों के भीतर ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार में भर्ती घोटाले के आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षामंत्री बनाये जाने पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला था। लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा गया था, तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया। विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किये हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव सहित आरजेडी के अन्य नेताओं ने मेवालाल को लेकर नीतीश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया था। पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मेवालाल की पत्नी पूर्व विधायक नीता चौधरी की पिछले साल मौत हो चुकी है। आरोप हैं कि इस मामले के तार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले से जुड़े हो सकते हैं। मामले की जांच के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने डीजीपी को चि_ी लिखी है।

अशोक चौधरी को मिला शिक्षा मंत्रालय का प्रभार
पटना (आससे)। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विरोधी दलों के निशाने पर आने वाले शिक्षा मंत्री डॉ. मेवा लाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद बिहार के भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अशोक चौधरी पर पहले से ही बिहार के भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर राज्यपाल ने अगले आदेश तक अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें