बिहारशरीफ: लोगों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

छठव्रती कल देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिहारशरीफ (आससे)। सनातन धर्मावलम्बियों का पावन पर्व छठ के दूसरे दिन आज व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। खरना का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात अपने इष्ट मित्रों को प्रसाद खिलाया।

लोक आस्था के इस पर्व को लेकर माहौल विशेष रूप से उत्सवी हो गया है। छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। आगामी कल यानि शुक्रवार को छठव्रति उपवास रखकर संध्याकाल में भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरुप को अर्घ्य प्रदान करेंगे तथा शनिवार को सुबह उगते हुए भगवान भास्कर के उदयगामी स्वरूप को अर्घ्य देंगे।

छठव्रत को लेकर बाजारों में भी विशेष भीड़-भाड़ है। उपासक अराधना हेतु फल एवं छठ सामग्री खरीद रहे हैं। बाजारों में खरीदारी को देखते हुए छठ सामग्रियों में उछाल आया है। खासकर फलों की कीमत काफी बढ़ गयी है। बिहारशरीफ में विभिन्न पूजा एवं युवा समितियों द्वारा सड़कों की सफाई तथा उसपर रौशनी की व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर सड़कों को चकाचक बनाने के प्रयास में लोग जुटे हुए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें