बेकाबू ट्रक की ट€कर से वृद्घ की मौत

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे की घटना
ट्रक चालक पुलिस गिरफ्त में

कानपुर, २४ सितंबर। कल्याणपुर के गुरुदेव चौराहे में सŽजी लेकर साइकिल से घर जा रहे वृद्घ को ट्रक ने ट€कर मार दी। हादसे में वृद्घ की मौत हो गई। इधर, भाग रहे ट्रक चालक को पब्लिक ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा नई बस्ती निवासी न‹द राम कटियार (७४) रोडवेज कर्मी थे। परिवार में पˆनी फूलमती व पांच ब‘चे है। बेटे प्रमोद ने बताया कि गुरुवार शाम वह साइकिल से सŽजी लेने के लिए निकले थे। अभी वह गुरुदेव चौराहे के पास पहुंचे ही थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार वृद्घ को ट€कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर सडक़ पर जा गिरे। इधर, भाग रहे ट्रक चालक को पब्लिक ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नन्द राम को पुलिस हैलट अस्पताल ले कर आई। जहां डॉ€टरों ने उ‹हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पास मिले पहचान पत्र से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन शव देख फफक कर रो पड़े। थाना प्रभारी अजय सेठ का कहना है कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें