जहरखुरानी का शिकार कर युवक से हजारों उड़ाए

0
46
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

दिल्ली से घर आ रहा था युवक
कानपुर,१ अगस्त। दिल्ली से घर लौट रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। युवक से शातिर ४० हजार रुपये समेत अ‹य सामान पार कर ले गए। पीडि़त परिवार मामले की शिकायत रेलबाजार पुलिस से की। कानपुर देहात के अरहरियामऊ गांव निवासी लकी पटेल दिल्ली के एक फार्म हाउस की मेस में काम करता है। भाई रˆनाकर ने बताया कि लकी २७ अगस्त को प्राइवेट बस के जरिए शहर आने के लिए निकला था। दूसरे दिन फजलगंज में उतरने के बाद उसने फोन कर एक ऑटो रि€शा से बात करवायी और घर आने की बात कही। देर शाम तक लकी के घर न आने पर जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो नंबर बंद बताने लगा। जिसके बाद परिजनों ने रेलबाजार पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत की। इधर परिजनों व श्तिेदारों ने उसकी तलाश शुरू की तो सोमवार तडक़े घंटाघर के पास बेसुध मिला। होश आने पर लकी ने बताया कि शातिर ४० हजार रुपये, मोबाइल, बैग समेत अ‹य जरूरी सामान पार कर ले गए। रेलबाजार इंस्पे€टर दधिबल तिवारी ने बताया कि युवक फजलगंज से गायब हुआ था, हांलाकि परिजनों की तहरीर पर उसकी तलाश की जा रही थी। इधर लकी के मिलने के बाद उसकी हालत देख प्रथम दृष्टया जहरखुरानी जैसे मामला प्रतीत हो रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें