बरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बरेली पहुंचकर कोविड से संबंधित बैठक ली। त्रिशूल एयरबेस से चलकर दो बजकर पैंतालीस मिनट पर मुख्यमंत्री कमिश्नरी सभागार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। कमिश्नरी सभागार में मंडलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी अविनाश चन्द्र, डीआईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी नितिश कुमार सहित बदायूँ, पीलीभीत व शाहजहाँपुर के जिलाधिकारियों व सीएमओ, सीडीओ के साथ संक्रमण रोकने से लेकर मरीजों के इलाज तककी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर कार्ययोजना के साथ डोर-टू-डोर जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था बने। मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतिदिन ट्रू नेट व एंटीजन किट से डोर-टू-डोर जांच का अभियान चले। प्रशासन और स्वास्थ अधिकारी आपसी समन्वय बनाएं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की शिकायतों पर सीएम ने चेतावनी दी कि अफसर अपनी जिम्मेदारी संभालें।