कोरोना संक्रमण रोकने को आपसी समन्वय स्थापित करें अधिकारी : योगी आदित्यनाथ

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बरेली पहुंचकर कोविड से संबंधित बैठक ली। त्रिशूल एयरबेस से चलकर दो बजकर पैंतालीस मिनट पर मुख्यमंत्री कमिश्नरी सभागार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। कमिश्नरी सभागार में मंडलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी अविनाश चन्द्र, डीआईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी नितिश कुमार सहित बदायूँ, पीलीभीत व शाहजहाँपुर के जिलाधिकारियों व सीएमओ, सीडीओ के साथ संक्रमण रोकने से लेकर मरीजों के इलाज तककी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर कार्ययोजना के साथ डोर-टू-डोर जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था बने। मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतिदिन ट्रू नेट व एंटीजन किट से डोर-टू-डोर जांच का अभियान चले। प्रशासन और स्वास्थ अधिकारी आपसी समन्वय बनाएं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की शिकायतों पर सीएम ने चेतावनी दी कि अफसर अपनी जिम्मेदारी संभालें।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखLoC के कई सेक्टरों में पाक सेना ने की भीषण गोलाबारी, कुपवाड़ा में 6 नागरिक जख्मी
अगला लेखयूक्रेन की धाविका नतालिया क्रोल पर लगा 20 महीने का प्रतिबंध
Sanjay Kumar
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें