जहानाबाद: बिहार बोर्ड ओलम्पियाड में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड ओलम्पियाड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 28 छात्रों को जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मौके पर डीएम ने ओलम्पियाड में सफ़ल होने वाले विज्ञान, गणीत, अंग्रेजी विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार तथा क्वीज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार सहित 28 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रों को 20 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रों को 10 हजार तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में छात्रों को 8 हजार रूपए तथा प्रशस्ती पत्र दिये गये।

इस अवसर पर जिला पदाधिाकारी ने पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप इसी प्रकार अपने जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं सच्चे लगन के साथ तैयार रहें, ताकि आपका भविष्य उज्जवल रहें। उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाधयापक एवं शिक्षक को भी शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपने विद्यालय के अन्य छात्रों को भी विभिन्न क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने की ललक जगाते रहेंगे, ऐसी जिला प्रशासन की आप से अपेक्षा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें