मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के वादों और वचनों की असलियत जानती है।
सीएम चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा आज यहां उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के वचनपत्र जारी किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। चौहान ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पुराने वचनपत्र (विधानसभा चुनाव के समय) के न तो वचन निभाए और न ही वादे पूरे किए। उन्होंने लिखा और भूल गए। कुछ वचनों को तो दस दिन में पूरा करने का कहा था, लेकिन अभी तक पूरे नहीं किए गए।
शिवराज सिंह ने कहा कि और अब यही कांग्रेस के नेता नए वादे करने आ गए हैं। श्री चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वो जानते हैं कि लिखना ही है तो, करना तो कुछ है नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल जनता कांग्रेस के वादों और वचनों की असलियत जानती है।