अहिरवां में किराना की दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख की चोरी

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

– बुलेरो से आये तीन चोरों ने किया माल पार, सीसीटीवी में हुए कैद

– मौके पर पुलिस समेत फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर की छानबीन

चकेरी। अहिरवां में सोमावर तड़के एक किराना की होल सेल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व सामान समेत ढाई लाख के माल पर हांथ साफ कर दिया। सुबह जब इलाके के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम समेत पुलिस पहुंची और छानबीन की। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें बुलेरो सवार तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।अहिरवां के राजा मार्केट निवासी महेश वर्मा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि उनके भाई सौरभ वर्मा की इलाके में स्थित चकेरी गैस गोदाम के बगल में ज्योति ट्रेडर्स के नाम से किराने की होल सेल की दुकान है। सोमवार तड़के चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा। फिर गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये और रिफाइंड व घी के टीन समेत ढाई लाख के माल पर हांथ साफ कर गए। सुबह जब इलाके के लोगों ने शटर टूटा देखा तो जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जो फुटेज में करीब 3.10 बजे बुलेरो से आते और चोरी करते दिखे हैं। घटना की जानकारी के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंचे और पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए। व्यापारी नेता महेश वर्मा ने कहा कि सर्दी आते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं और पुलिस की गश्त कम हो जाती है। इससे पहले भी कई चोरियां इलाके समेत ग्रामीण क्षेत्रो में हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया। चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर बुलेरो से आते और चोरी करते दिखे हैं। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें