बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के निबौरी गांव में बीते दिनों पत्नी मायके चली गई वापस ना आने पर शराबी पति ने सोमवार दोपहर को घर में रखे छप्पर में आग लगा दी आग लगते ही आग की लपटें और धुंआ से गांव में कोहराम मच गया गांव वालों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी तब तक घर का घरेलू सामान कच्चे मकान की धन्नी, छप्पर, रजाई, गद्दा, अनाज आदि जलकर राख हो गए । गांव वालों ने बताया कि लगभग रू 100000 का नुकसान हो गया है गांव के गिरीश चंद की पत्नी मायके चली गई वह परिवार में सबसे अलग रहता था । जिससे नाराज होकर उसने खूब शराब पी और दोपहर को अपने हाथ से घर में आग लगा दी।गांव वालों ने आनन-फानन में आसपास के ट्यूबवेल और समय से बिल चलवा कर आंख पर काफी हद तक काबू पा लिया था। शाम होने से पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया आसपास मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। किसी दिन भी वह किसी के घर में भी आग लगा सकता हैं। इससे आसपास के लोग भय व्याप्त हैं कि आज गांव पूरा जलने से बच गया।