अलीगढ। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने पत्रकार कल्याण समिति अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत, महामंत्री आरपी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध सुहृर्द, हरीश बेताब, प्रदीप सारस्वत, पंकज धीरज, देवेंद्र वाष्र्णेय आदि पत्रकारों के साथ सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के महामंत्री दीपक गर्ग के साथ शहर में प्रेस क्लब की स्थापना के लिए घंटाघर स्थित नगर निगम भूमि का निरीक्षण किया। सेंटर प्वाइंट पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पत्रकारों एवं पत्रकार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जन भावनाओं, अलीगढ़ प्रेस एसोसिएशन की मंशा एवं सुझावों के अनुरूप इस प्रेस क्लब का निर्माण एवं गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को भव्य रूप दिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी से भव्य रूप से बनवाएंगे। जनभावनाओं और सुझावों के आधार पर ही इस प्रतिमा को सेंटर प्वाइंट या अन्य स्थान पर स्थापित करने पर विचार होगा। इस दौरान पत्रकार सुंदर सिंह, सहायक नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह और मीडिया सहायक एहसान रब आदि मौजूद रहे।