चंदौली:पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। नगर स्थित बीआरसी सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना काल के दौरान दूसरे लोगों की मदद करने वाले स्काउट गाइड को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। इस दौरान बीएसए ने बीआरसी परिसर मेंं स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण किया और लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों में स्काउट गाइड की टोली का गठन किया गया है। अन्य विद्यालयों में भी टोली के गठन करने के निर्देश दिए गए है। कहा कि ब्लाक स्तर पर स्काउट गाइड की प्रतियोगिता कराने पर विचार किया जा रहा है। ताकि जिला स्तारीय प्रतियोगिता में शामिल होने के दौरान प्रतिभाओं को पहले से चयनित किया जा सके। कहा कि स्काउट गाइड को ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। जल्द ही सभी को नई ड्रेस प्रदान किया जाएगा। इस दौरान वित्त लेखाधिकारी दुर्गेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विजय यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे, जिला स्काउट शिक्षक जेपी रावत, जिला गाइड कैप्टन रीता पांडेय, लाल बहादुर मौर्य, देवेंद्र यादव उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें