अलीगढ़: दवा कारोबारी का शव जंगले में लटका हुआ मिला

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अलीगढ़। बन्नादेवी के मोहल्ला गुरू रामदास नगर कालोनी में एक वृद्ध का शव जंगला से लटका हुआ मिला। मृतक के बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा।
मोहल्ला गुरू रामदास नगर कॉलोनी निवासी सुमित सेठ ने बताया कि उनकी फफाला में दवाओं का कारोबार है। जिस घर में वह रहते हैं, उसी घर में परिवार के एक और सदस्य अपने परिजनों के साथ रहते हैं। उनसे संपति को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले दिनों वह अपनी पत्नी के साथ बेटे के इलाज के लिए करनाल गया था। पडौसियों ने उसे बताया कि दो दिन से उनके पिता पम्मी सेठ (65) को घर से निकलता नहीं देऽा। शुक्रवार को आशंका हुई और उन्हाेंने पम्मी सेठ के घर पहुंचे तो पता चला कि उनका शव जंगले से लटका हुआ था। कुछ ही देर में लोगाें की भीड एकत्र हो गई और मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा। सुमित सेठ का कहना था कि उसके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या की गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें