अलीगढ़ में रोडवेज बस-मिनी ट्रक भिडंत में 12 लोग घायल

0
38
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

गोपी गांव के पास हुआ हादसा, बस में सवार थे 40 यात्री

अलीगढ़। अकराबाद में जीटी रोड पर गांव गोपी के पास शुक्रवार तड़के रोडवेज बस-मिनी ट्रक भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालाकों सहित 12-13 लोग घायल हो गए।
बुद्ध विहार डिपो की बस का चालक यतेन्द्र कुमार निवासी एटा दिल्ली से करीब 40 यात्रियों को लेकर फर्रुऽाबाद जा रहा था। बस शुक्रवार तड़के जीटी रोड स्थित गांव गोपी के पास पहुंची निकट पहुंची कि सामने (एटा की ओर से) धान लोडकर दिल्ली जा रहे मिनी ट्रक से भिडंत हो गई। हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीऽ पुकार मच गई। घटना में बस चालक यतेंद्र कुमार, मिनी ट्रक चालक अनिल कुमार निवासी मैकापुर दन्नाहार मैनपुरी सहित 12-13 यात्री घायल हो गए। बस यात्री अलीगंज (एटा) निवासी घायल गोविंद गुप्ता ने बताया कि बस चालक गाड़ी को लापरवाही से चला रहा था। रास्ते में भी कई जगह हादसा होते-होते बचा। बस में सवार रिजर्व परिचालक पिंकू कुमार निवासी गांव भूपालगढ़ी गोपी ने बतायाकि बस गोपी के निकट पहुंची तभी चालक को नींद का झोंका आने से हादसा हुआ। दोनों वाहनों के चालकों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के आने से पूर्व अन्य यात्री दूसरे वाहनों में सवार होकर गंतव्य को रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर आड़े तिरछे ऽड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर यातायात सामान्य कराया। इंस्पेक्टर अकराबाद उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चोटिल यात्री पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अन्य वाहनों में बैठकर चले गए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें