किशनगंज (आससे)। किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष अपने परिवार सहित माता रानी के दरबार में मां महागौरी से आशीष प्राप्त कर जिलावाशियों को दिया संदेश कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही हमारे जीवन की समसामयिक मांग है। उन्होनें खुद भी मास्क लगाकर सपरिवार रविवार देर शाम शहरी क्षेत्र के मां दुर्गा पूजा पंडाल का जगह-जगह भ्रमण ही नही अपितु भावपूर्ण श्रधा अर्पित करते दीखे और कहा जब तक कोविड-19 की दवा नही सावधानी ही ऐसे महामारी से हमारा रक्षक है। इसे भलि-भांति समझे और अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।