बिहारशरीफ: रोपवे निर्माण कार्य का डीएम ने किया समीक्षा

राइट्स ने कहा जल्द रोपवे हो जायेगा ऑपरेशनल

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिहारशरीफ (आससे)। राजगीर में बन रहे नये रोपवे के कार्यों की प्रगति की समीक्षा डीएम योगेंद्र सिंह ने की। इस समीक्षा बैठक में निर्माण कंपनी राइट्स के साइट इंचार्ज प्रशांत कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि रोपवे के लोअर और अपर टर्मिनल पर कुछ कार्य शेष है, जबकि बाकी कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्यों को भी पूरा करने की कार्रवाई तेजी से चल रही  है। राइट्स के साइट इंचार्ज ने समीक्षा बैठक में यह भी बताया कि जल्द ही रोपवे को ऑपरेशनल स्थिति में ला दिया जायेगा।

रोपवे के लिए विद्युत आपूर्ति हेतु एसबीपीडीसीएल द्वारा टेंडर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की कार्रवाई की जा रही है। राजगीर के विद्युत कार्यपालक अभियंता की देखरेख में यह कार्य होना है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को रोपवे के लिए विद्युत आपूर्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में निर्माण एजेंसी राइट्स, सीआरएसपीएल एवं उजाला इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एजेंसियों के कर्मियों को रोपवे को शीघ्र पूरा कर चालू करने का निर्देश दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें