चंदौली: एसडीएम ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

0
26
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चकिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर दो सदस्यीय एसडीएम की टीम ने रविवार को संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सक सहित कर्मचारियों की संख्या, साफ सफाई, जांच, दवा की उपलब्धता आदि का निरीक्षण कर चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी अजय मिश्र व पीडीडीयू नगर के उपजिलाधिकारी सीपू गिरी ने इमरजेंसी सेवा में मुस्तैद चिकित्सक व कर्मचारियों को देख संतुष्टि जताई। भर्ती वार्ड के निरीक्षण के दौरान बेड पर कुछ फटे मैले चादर व खिड़कियों पर लगे परदों की हालत खराब देख नाराजगी जताते हुए इसे बदलने का निर्देश दिया। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से मैनेजर दिलशाद अहमद ने बताया कि साफ सफाई के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित स्वीपर पर्याप्त संख्या में हैं। जो नियमित सफाई व्यवस्था संभाले हुए हैं। पर कूड़े के ढेर को उठा ले जाने के लिए वाहन आदि का इंतजाम नहीं होने के कारण स्थिति नारकीय बन जाती है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन के वाहन से कूड़ा हटाए जाने की व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। अधिकारी द्वय ने चिकित्सक सहित कर्मचारियों की कमी व अन्य समस्याओं के बाबत लिखित पत्रक देने के लिए मैनेजर को निर्देशित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें