नजीराबाद के रंगोली गेस्ट हाउस की घटना, चालक टैंपो छोड़ फरार
मृतक सपरिवार मामा के घर शुक्लागंज जा रहा था
कानपुर, १७ नवम्बर। शुक्लागंज स्थित मामा के घर सपरिवार जा रहे छात्र की हादसे में मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। नजीराबाद के रंगोली गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही अनियत्रिंत होकर टैंपो पलटने से छात्र की दबकर मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शास्त्री नगर निवासी संजय गुता मजदूरी करते है। परिवार में पत्नी आरती, बेटे लड्डू व विशाल (१८) थे। उनका बड़ा बेटा विशाल बीए का छात्र था। सोमवार को मामा संजय घर पर टीका कराने आए थे। टीका कराने के बाद देर शाम सभी टैंपो से शुक्लागंज जा रहे थे। इसी दौरान रंगोली गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार टैंपो अनियत्रिंत होकर पलट गया। हादसे में आगे बैठा विशाल टैंपो के नीचे दब गया। आनन-फानन में परिजन हैलट अस्पताल ले कर आए। जहां डॉटरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। उधर,चालक टैंपो छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं टैंपो में बैठी अन्य सवारियां भी मामली रूप से घायल हो गई। नजीराबाद एसओ ज्ञान सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर फरार टैंपो चालक की तलाश की जा रही है।