अलीगढ के नगला पटवारी में खोखा ने कराया बवाल, पथराव-फायरिंग

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पुलिस से भी हुई पब्लिक की जमकर नोकझोंक
पुलिस ने बवाल में आठ लोगों को हिरासत में लिया
अलीगढ।
क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में गुरुवार दोपहर को रास्ते में खोखा लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में भयंकर टकराव हो गया। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ, इस बीच फायरिंग भी हुई। इस घटना में कई लोग चैटिल हो गए। इधर, पुलिस से भी पब्लिक की जमकर नोकझोंक भी हुई। आरोप है कि पुलिस के सामने भी मारपीट हुई, जैसे तैसे हालातों पर काबू पाया गया। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
मौलाना आजाद नगर निवासी अकरम की नगला पटवारी में प्रिंटिंग प्रेस की दुकान है। गुरुवार दोपहर अकरम दुकान के सामने नाले के पास खोखा लगवा रहा था। इसी बीच मौलाना आजाद नगर निवासी अमुवि गार्ड नसरुद्दीन ने रास्ता संकरा होने का हवाला देकर खोखा लगने का विरोध किया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। तब लोगों ने बीच-बचाव कर मामले का शांत किया। आरोप है कि कुछ देर बाद अकरम पक्ष के 10-15 लोग आए और गालीगलौज करने लगे। इसे देखते हुए नसरुद्दीन पक्ष के लोग भी इकट्टा हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसमें शमीम के सिर में चोट लगी है। देखते ही देखते ही दोनों ओर से पथराव होने लगा। अकरम पक्ष पर दो-तीन राउंड फायर करने का भी आरोप है। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोग नोकझोंक करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने ही मारपीट की गई। फोर्स ने सख्ती के साथ दोनों पक्षों को हटाया। पुलिस अकरम, कमालुद्दीन, अरमान, अजरुद्दीन, शमीर व समीर व दूसरे पक्ष से नसरुद्दीन व अफर को पकड़कर थाने ले आई। तनाव को देखते हुए ऐतहियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखभारत-चीन तनाव से क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ेगी : रूस
अगला लेखसाझा विरासत पर आधारित है भारत-आसियान भागीदारी-प्रधानमंत्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें