बिल्हौर 3 नवंबर। ककवन थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव मे लगातार तीन दिन से हो रही मोरों की मौतों का सिलसिला मंगलवार को भी नहीं रूका एक मोर की मौत मंगलवार को भी हुई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा ताहिर हुसैन ने मोर के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गौरतलब हो कि बीते तीन दिनों मे आधा दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है। इधर डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि मामले के गहनता से जांच की जा रही है और लगातार मोरों की मौत कारण स्पष्ट करने के लिए टीम काम कर रही है। सभी के बिसरा सुरक्षित कर लखनऊ भेजे गए है वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डा नीरज पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ ही माना जा रहा है। मोर के पेट में मक्का के दाने भी पाए गए हैं। वहीं पर मंगलवार को जहां पर मोर मरा पड़ा मिला। गढ़ेवा गांव के जंगल में मक्का के दाने बिखरे मिले वहीं पर ग्रामीणों ने बताया कि बैरी शिवराज पुर गांव के कंजर शिकार करने के उद्देश्य अक्सर साइकिल लेकर जंगल की तरफ दिखाई पड़ते है।