अलीनगर। स्थानीय कैम्प कार्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लेाहिया की एक बैठक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया। बैठक में देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में प्रदेश की आम जनता, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के ंिहत में अनेक कार्य किये। देश व प्रदेश की आम जनता के विकास के लिए किये गये कार्यों की जितनी भी सराहना की जाय वह कम है। उन्होने शिक्षकों को अनुदान मानदेय तथा छात्र छात्रओं को लैपटाप, कन्याविद्या धन आदि दिलाने का कार्य किया। किसानों मजदूरों नौजवानों के हित मेंभी अनेक कार्य किये। इस अवसर पर बाबू लाल लोहार , भानूप्रताप, शिवपूजन राम, राजेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, चन्द्रजीत यादव सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।