बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 8 सदस्यों ने ली शपथ, समारोह में मौजूद रहे सीएम और डिप्टी सीएम

0
69
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पटना। बिहार चुनाव के बाद हुए बिहार विधान परिषद चुनाव के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों ने आज अपने पदभार की शपथ ले ली है। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर और सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे। परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी। 

नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई उनमें नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रोफेसर नवल किशोर यादव, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे, मदन मोहन झा शामिल हैं। मदन मोहन झा ने मैथिली में शपथ ली। सभी सदस्य स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आये हैं।

आपको बता दें कि नीरज कुमार बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और साथ ही जेडीयू नेता भी हैं। मदन मोहन झा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। सभी सदस्यों को परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यता ग्रहण करवाई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें