मुजफ्फरपुर: सेव लदे ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
42
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर काँटी थाना क्षेत्र में एक ट्रक यूपी 17एटी3696 को रोक तलाशी ली जिसमें 485 कार्टून विदेशी शराब 4303.8 लीटर शराब बरामद की गयी। इसका बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आँकी गयी है। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि शराब को सेव के नीचे छिपा कर रखा गया था।

इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन जारी है। जब्त शराब में इंपीरियल ब्लू 750 एम एल का 145 कार्टून, 1305 लीटर, इंपीरियल ब्लू 375 एम एल 170 कार्टून 1530 लीटर और इंपीरियल ब्लू 180 एम एल का 170 कार्टून 1468.8 लीटर शराब बरामद की गयी है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें