रोडवेज बस में परिचालक को घायल कर हजारों की लूट

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

विरोध् पर टिकट मशीन तोड, महिला को भी लूटा
यात्रियों ने दो हमलावरों को दबोच कर पुलिस को सौंपा
अलीगढ।
पनौठी पुलिस चैकी के पास बस में सवार कुछ लोगों ने परिचालक के साथ मारपीट कर उससे लूटपाट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने महिला से भी सोने का अभूषण लूट लिया। यात्रियों ने दो हमलावरों को दबोच लिया और पनौठी पुलिस चैकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सुपुर्द किया।
विजयगढ के गांव बरौठ निवासी उमेश रावत रोडवेज के बु(बिहार डिपो में ड्राइवर हैं। सोमवार को वह गाडी लेकर गंतव्य की ओर जा रहा था। पनौठी पुलिस चैकी के पास से बस को रूकवाकर करीब पांच लोग सवार हो गए। उन पांचों लोगांे ने परिचालक प्रदीप कुमार निवासी गांव मलोई विजयगढ को दबोच और उसके साथ मारपीट करते हुए करीब 50 हजार रूपये कीमत की टिकट मशीन तोड दी, इसके बाद उन्होंने परिचालक की जेब में रऽे पांच हजार रूपये, टिकट, बेविल के 10 हजार रूपये लूट लिए। हमलावरों ने परिचालक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। उसकी पत्नी का डेढ तोले का सोने का पंेडल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने लगे तभी पब्लिक ने दो हमलावरों को दबोच लिया और पनैठी पुलिस चैकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस परिचाल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रैपफर कर दिया। एसओ अकराबाद ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखमीडिया को प्रकाश जावेड़कर की सलाह, संस्थान खुद पहल करें जिम्मेदार स्वतंत्रता की मिसाल
अगला लेखमुजफ्फरपुर: रामसूरत के मंत्री बनने पर औराई में जश्न

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें