हमलावरों ने दोनों हाथों से की थी फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिग
रूपये के लेन-देन को लेकर शुक्रवार को हुआ था विवाद
अलीगढ। आरटीओ कार्यालय के बाहर बने मार्केट में शनिवार दोपहर पांच हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली चलाई। लेकिन गोली एक दूधिया के जा लगी, इसके बाद फिर हमलावरों ने फायरिंग की। इस घटना में दो लोग घायल बताए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर करीब 50 मीटर तक हवाई फायरिंग करते हुए गए और वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची बन्नादेवी पुलिस ने घायलांे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक की मौत हो गई।
आरटीओ कार्यालय के बाहर और पास के मार्केट में एजेंटों ने दुकान ले रखी हैं। बताते हैं कि शुक्रवार को एक एजेंट का किसी से विवाद हो गया और उसके साथ मारपीट हो गई। लोगों का कहना था कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे दो बाइकों पर सवार होकर पांच हमलावर आए, जिनमें से दो के हाथों में दो-दो तमंचे थे और दो हमलावर के हाथों में एक-एक तमंचा था, एक हमलावर बाइकों के पास राॅड लेकर खडा हुआ था। चारों हमलावर सीधे मार्केट में पहुंचे और उन्होंने भूपेंद्र निवासी सिधौली गांधीपार्क को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। भूपेंद्र दूसरी तरह दौडा तो हमलावरों ने उधर भी फायर झोंक दिया। इस बीच गोली राम किशन निवासी इमलिया हरदुआगंज के जा लगी, इसके बाद फिर हमलावरांे ने भूपेंद्र को निशाना बनाते हुए फायर किया और आराम से फिल्मी अंदाज में वह घटना स्थल से 50 मीटर दूर खडी बाइकों तक पहुंचे। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से बैठे एजेंटों को गुस्से में खदेडा। पुलिस कर्मियों के तेवर देकर वहां मौजूद एजेंटों ने अपनी कुर्सी मेज उठाई और भाग निकले।