चंदौली:विद्युत उपकेन्द्र का डीआरएम ने किया शुभारम्भ

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रे कहा कि ३३/११ विद्युत उपकेन्द्र 2.6 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। यह उपकेंद्र आरडीएसओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप नवीनतम विद्युत मानकों को पूरा करता है। यह डीडीयू के विभिन्न इकाइयों के लिए विद्युत वितरण की विश्वसनीयता दक्षता और प्रदर्शन में सुधार करेगा। अब विद्युत आपूर्ति को तेजी से इकाइयों के बीच स्विच ऑन किया जा सकता है। 800 केवीएआर की एपीएफसी इकाई भी स्थापित की गई है जो विद्युत के पावर फैक्टर में सुधार करेगी इससे बिजली खरीद पर व्यय में भी कमी आएगी। इस दौरान वरीय मंडल विद्युत अभियंता सामान्य एके श्रीवास्तव, वरीय मंडल अभियंता समन्वय एचसी यादव, मंडल अभियंता/ मुख्यालय विवेकानंद भारती एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उपकेन्द्र बन जाने से अब कार्य में बिजली की समस्या आड़े नहीं आयेगी और कार्य को गति मिलेगी।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखचंदौली: नये और पुराने विकास कार्यो को दें गति- सीडीओ
अगला लेखहैलट में अति गंभीर कोरोना रोगियों को देख हैरत में पड़ गयी विशेषण डॉक्टरों की टीम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें