प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्रको बदहाल और बदनाम करने में लगे जलकल के अधिकारी

1
58
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

वाराणसी के गलियों से लेकर सड़क मोहल्लों तक देश के प्रधानमंत्री सहित प्रदेश की सरकार अपनी पूरी ताकत से क्षेत्रों में विकास एवं जन समस्या निस्तारण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर जलकल के अधिकारी कई वार्डों में सीवर चैम्बर एवं उस पर ढक्कन तक नहीं लगा रहे हैं। जिससे रोज क्षेत्रीय लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और अपने जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं। इसकी एक बानगी आदमपुर जोन का वार्ड नंबर ४३ कोनिया है जहां के पार्षद शिव प्रकाश मौर्य ने बताया कि मेरे वार्ड में लगातार जलकल के जेइ से लेकर महाप्रबंधक तक अपने क्षेत्र में सीवर के ध्वस्त पड़े चैम्बर एवं कई चैम्बर पर टूटे ढक्कन की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी लेकिन इनको जन समस्या से कोई लेना देना नहीं है। इन चैम्बरो एवं टूटे ढ़क्कनों में आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही इनके द्वारा जो भी पानी के लीकेज बनाए जाते हैं उन जगहों के गलियों का मरम्मत भी नहीं करते हैं उसी तरह उखड़े इंटरलॉकिंग एवं पत्थर को छोड़ देते हैं। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र मे पेयजल पाइप लाइन लीकेज शिकायत करने पर यदि ठेकेदार आते भी हैं तो कहते हैं कि विभाग से पैसा नहीं मिलता किसी तरह लाज बचाने के लिए पार्षद अपने जेब से पैसे खर्च कर लीकेज बनाने की सामग्री उपलब्ध कराता है। कुछ जगहों पर तो क्षेत्रीय जनता भी सहयोग करती है। यही हाल है अधिकांश वार्डों की है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां एक ओर सरकार कहती है कि विकास कार्य कराने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी ओर अधिकारी एवं सरकार को बदनाम करने की नियत रखने वाले लोग किस तरह से कार्य कर रहे हैं। पार्षद शिव प्रकाश मौर्य ने बताया कि अधिकारी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है यदि पार्षद जन समस्या को लेकर बार-बार इन अधिकारियों कहता है तो पार्षदों के विरुद्ध एफ आई आर की काररवाई की जाती है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजागरुकताके बजाय व्यापारियों का शोषण कर रहा प्रशासन
अगला लेखबिना कान्टेक्ट हिस्ट्रीके हो रहे संक्रमित
Sanjay Kumar
http://www.ajhindidaily.com

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें