Gold खरीदने का बेहतरीन मौका 912 रु सस्‍ता हुआ, चांदी में आई 2074 रु की ग‍िरावट

0
17
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। त्यौहारों के बाद अब शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है। पहले त्यौहारों में व्यापारियों को जमकर मुनाफा हुआ तो अब शादी के सीजन में भी सर्राफा व्यापारियों को अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। सोने के दाम नीचे गिर रहे हैं जिससे आने वाले कुछ दिनों में सोने की खरीदारी में तेजी देखी जा सकती है। सोने और चांदी के भाव लगातार नीचे आ रहे हैं।

सोने-चांदी में आई भारी गिरावट

इसके साथ ही इस सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है। इन पांच कारोबारी दिनों में सोना-चांदी में फेरबदल देखने को म‍िली है। हम अपने इस खबर में 16 नवंबर से 20 नवंबर तक के बाजार बंद भाव का आकलन करते हैं, तो इस बीते सप्‍ताह सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मि‍ली है। सोने का हाजिर भाव जहां 912 रु सस्‍ता हुआ वहीं चांदी भी जबरदस्‍त ग‍िरावट के साथ 2074 रुपए लुढ़का है। बता दें कि अगस्‍त के मुताब‍िक सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी सस्ता चल रहा है।

बीते सप्‍ताह में कितना सस्‍ता हुआ सोना-चांदी

16 नवंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दि‍न सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड 51246 रुपए पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव भी 64101 रुपए पर बंद हुई थी।

17 नवंबर मंगलवार को दूसरे कारोबारी सत्र में देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 194 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई और 51,052 रुपये के स्तर पर खुला वहीं शाम को मालूली बढ़ोतरी के साथ सोना 51054 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 635 रुपये की गिरावट के साथ 63466 पर खुली जबकि शाम को बढ़त के साथ 63386 रु पर बंद हुई।

18 नवंबर को बुधवार सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव मंगलवार के भाव की तुलना में 261 रुपये सस्ता हुआ। सोने का भाव 50,793 रुपये के स्तर पर खुला वहीं शाम को मामूली गिरावट के साथ सोना 50627 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 643 रुपये की गिरावट के साथ 62743 खुली जबकि शाम को 62605 रु पर बंद हुई।

19 नवंबर को गुरुवार सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव बुधवार के मुकाबले 308 रुपये गिरकर 50319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला वहीं शाम को मामूली बढ़त के साथ सोना 50344 रु पर बंद हुआ। वहीं चांदी 61641 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली जबकि शाम को 61505 रु पर बंद हुई। बता दें आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

20 नवंबर को शुक्रवार को सप्‍ताह के आखि‍री कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 72 रुपये मंहगा होकर 50416 रुपये पर खुला। वहीं शाम को ग‍िरावट के साथ सोना 50407 रु पर बंद हुआ। आपको बता दें कि बीते कल यानी गुरुवार को सोने का भाव 50,344 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी के भाव में 445 रुपये की तेजी आई और दाम 61950 रुपये पर पहुंच गया। जबकि शाम को 62027 रु पर बंद हुई।

पिछले 10 साल में सोने ने 146% का रिटर्न

अगर बात करें पूरे कोरोना काल की तो इस महामारी में सोना खूब चमका। अगस्त में तो 56200 के पार भी पहुंच गया। इस साल करीब 30 फीसद तक गोल्ड ने रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 10 साल में सोने ने 146% का रिटर्न दिया, जबकि एक साल में चांदी ने निवेशकों को 34% का रिटर्न दिया। इसके साथ ही अगर बैंक एफडी की बात करें तो इसके ब्याज दर में लगातार गिरावट आई है। वित्त वर्ष 1990-91 में एक साल की एफडी पर ब्याज दर जहां 9.5 फीसद थी, वहीं अब यह घटकर 3.65% पर आ गई है। तो चलि‍ए आपको खबर के जरि‍ए बताते है कि पिछले एक दशक के दौरान सोने-चांदी और एफडी का क्या हाल रहा। पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें।

सोना खरीदने वक्‍त इस वेबसाइट पर चेक करें दाम

बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। इसलिए सोना और चांदी की खरीददारी करने जो से पहले (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) की वेबसाइडट पर जाकर सही मूल्‍य अवश्‍य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें