प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 6 बच्चों समेत सभी 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि रात में ड्राइवर की अचानक झपकी लग गई जिस कारण यह हादसा हुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और पीड़ितों का हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में बारात से लौट रही बोलेरो खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरों को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक नंबर यूपी 33 एटी 6151 का टायर पंचर हो गया था। ट्रक चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।
इनकी हुई मौत
हादसे में जान गंवाने वालों में बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर शामिल हैं।
शादी के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर के रहने वाले संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी। बारात नवाबगंज थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से गांव लौट रहे थे। कुंडा के देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसके बाद चीख पुकार मच गई।
हरियाणा: कोवैक्सिन का तीसरा ट्रायल, अनिल विज पहले ऐसे मंत्री बने जिन्हें स्वदेशी वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय सूचना आयोग का फैसला: आरटीआई के माध्यम से पति की सैलरी जान सकेगी पत्नी
लव जिहाद पर यूपी में भी सख्त कानून बनाने की तैयारी, गृह विभाग ने विधि विभाग को भेजा प्रस्ताव
हिमाचल में एक गांव ऐसा भी जहां एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग हुए कोरोना संक्रमित, जाने वजह
कांग्रेस अब डिजिटल वोटिंग के माध्यम से चुनेगी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े, ऐसे जाने अपने शहर में दाम