-आज समाचार सेवा-
वॉशिंगटन। विश्वभर में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से 2 करोड़ 91 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 9.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,91,82,198 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,27,015 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 65,53,303 पर पहुंच गई है और अब तक 1,94,489 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 83,809 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,237 हो गया, वहीं इस दौरान 1,054 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 80,776 हो गई है। ब्राजील में अब तक 43,45,610 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,32,006 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,64,438 पहुंच गई हैं तथा 18,573 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह 5वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,29,619 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,710 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,16,319 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 22,924 है, वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,71,716 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 71,049 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,50,749 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,499 हो गई हैं।
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब 9वें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 5,93,730 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,848 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 5,65,446 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 11,667 है। चिली में कोरोना से 4,36,433 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,013 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,25,870 लोग आए हैं तथा 30,958 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान में अब तक इस महामारी से 4,04,648 संक्रमित हैं जबकि 23,313 लोगों की मौत हो चुकी है,
वहीं ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,73,553 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,726 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश, सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,39,332 हो गई है तथा 4,759 लोगों की मौत हो चुकी है।
सऊदी अरब में कोरोना के 3,26,258 मामले सामने आए हैं जबकि 4,305 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,02,020 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,383 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 2,92,878 हो गई है और 7,119 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 2,94,478 है वहीं 8,086 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,88,761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,624 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,63,222 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,356 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,65,888 तथा 4,630 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,21,523 पहुंच गई तथा 8,841 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कोरोनावायरस से इक्वाडोर 10,922, बेल्जियम में 9925, कनाडा में 9229, बोलीविया में 7394, नीदरलैंड्स में 6296, स्वीडन में 5846, मिस्र में 5661, चीन में 4735, रोमानिया में 4185, यूक्रेन में 3273, ग्वाटेमाला में 2,972, पोलैंड में 2203, पनामा में 2173, होंडुरास में 2079, स्विट्जरलैंड में 2,025, और पुर्तगाल में 1,871 लोगों की मौत हो चुकी है।