जहानाबाद। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निदेशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धानराज निप्पनिकर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मुकेश कुमार द्वारा अतिक्रमण की जाँच कर हटाया का कार्य किया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जायजा लिया और अतिक्रमणकारियों को निदेश दिया कि आप अस्थायी रूप से अतिक्रमण को तीन दिनों के अंदर हटा ले तथा वाहनों को भी यहॉ-वहॉ नहीं लगाये। यदि किसी वाहनों को सड़क पर पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ हीं निदेश दिया गया कि जो व्यक्ति अतिक्रमण नहीं हटायेंगे तो उनपर कार्रवाई के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाया जाएगा। साथ ही ऑटो चालक, मोटर साईकिल चालक को निदेश दिया गया कि आप अपना वाहन जहॉ-तहॉ नहीं लगाएंगे, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो। ऐसा प्रतीत होने पर शीघ्र वाहन को जप्त कर लिया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी।