जहानाबाद। नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर शनिवार की देर शाम एक बेलगाम ट्रक ने एक युवक को धाक्का मार दिया। इस घटना में शकुरगंज का मो॰ उस्मान गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर गिर पड़ा। बाद में चालक युवक के हाथ पर ट्रक का पहिया चढ़ाते हुए मौके से फ़रार हो गया। इधर घटना के बाद आसपास में अफ़रा-तफ़री मच गई। मौके पर मौजूद रक्त सेवा के रजनीश कुमार विक्कू ने सड़क पर तड़प रहे जख्मी को टेंपो में बैठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इधर नगर थाने की पुलिस भी घटना के बाद ट्रक की पहचान कर उसे पकड़ने में जुटी हुई थी। इस बाबत रजनीश कुमार विक्कू ने बताया कि मोहम्मद उस्मान अपने ससुराल जाफ़रगंज एक अन्य युवक के साथ जा रहा था। इसी बीच आंबेडकर चौक के समीप तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसे धाक्का मारा और फि़र उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। खुशकिस्मती यह रही कि ट्रक का पहिया उसके शरीर पर नहीं चढ़ सका, लेकिन उसके हाथ को रौंदते हुए ट्रक तेज गति से निकल भागा। गंभीर अवस्था में दुर्घटना ग्रस्त युवक को सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच रफ़ेर किया गया है।