ग्वालियर जिले की डबरा थाना पुलिस ने माता मंदिर के पास से एक अधेड को साढ़े चार लाख रुपये की कीमत की स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरेपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।बीती रात डबरा थाने को सूचना मिली कि एक व्यक्ति माता के मंदिर के पास स्मैक की खेफ लेकर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस को हुलिया से बाइक सवार की पहचान कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास साढ़े चार लाख कीमत की स्मैक मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकिशन पुत्र डालचंद निवासी डबरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।