करण जौहर के घर हुई सेलिब्रिटीज की पार्टी में एनसीबी को नहीं मिले ड्रग्स के सबूत

0
49
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
File Photo

नई दिल्ली (एजेंसी)। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर के घर हुई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पार्टी के वायरल वीडियो की दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिली गई है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में किसी नशीले पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है।

गुजरात के गांधी नगर FSL ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में ड्रग्स जैसा कोई पर्दाथ या अन्य मटेरियल नहीं दिख रहा है। ये महज एक सफेद रंग की इमेज रिफ्लेक्शन ऑफ है। सूत्रों के अनुसार, स्टाफ का भी कोई संदिग्ध शख्स वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वायरल वीडिया पर आपत्ति जताते हुए एनसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। 

इसके बाद एजेंसी ने वीडियो को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजते हुए अपनी जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि ये वीडियो 2018 का है जो फिल्ममेकर करण जौहर के घर हुई पार्टी के दौरान वायरल हुआ था। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि उस दौरान किसी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें