रिजर्व बैंक के गवर्नर कोरोना पॉजिटिव

आइसोलेशन में घर से करते रहेंगे काम

0
43
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
File Photo

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है। वो एसिम्टोमैटिक हैं और ठीक हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो लोग संपर्क में आए हैं, उन्होंने कहा कि आइसोलेशन में वे घर से काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा। मैं सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क में हूं। हाल में शक्तिकांत दास ने कहा कि था कि कोरोना काल में देश की इकोनॉमी पर छाया संकट दूर होता दिख रहा है।

उन्होंने कहा था कि आरबीआई और केंद्र सरकार के फैसलों की वजह से भारत इकोनॉमिक रिवाइवल की दहलीज पर खड़ा है। शक्‍तिकांत दास ने कहा, ‘‘हम लगभग इकोनॉमिक रिवाइवल की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि वित्तीय इकाइयों के पास वृद्धि को समर्थन के लिए पर्याप्त पूंजी हो।’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें