फ्लैट रेट बिजली : सरकार की सद्बुद्घिके लिए मुस्लिमोंने मस्जिदोंमें की दुआख्वानी

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

बुनकरों द्वारा पुरे प्रदेश में फ़्लैट रेट बिजली की मांग को ले कर शुक्रवार को हड़ताल का ९वां दिन है । जिसमे आज सुबह काजिसदुल्लापूरा स्थित महताब आलम के आवास पर सभी बुनकर बिरादराना तंजीम के लोग और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के पदाधिकारियो की बैठक हुयी जिसमे २३ और २४ अक्टूबर की कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार हुयी सभी ने कहा की जब तक फ्लैट रेट बिजली हम बुनकरों की बहाल नहीं की जाती ये हड़ताल जारी रहेगी ।
बैठक में २४ अक्तूबर सभी बुनकर अपने अपने मुहल्लों से हाथो में तख्ती लिए हुए सोसल डिस्टेंसिंग के साथ पैदल जुलुस पूर्वाह्नï ११ बजे निकालेंगे जो लगभग एक बजे नाटीइमली बुनकर कालोनी मैदान में खत्म करेंगे जहा तंजीम के लोग और बुनकर संघ के लोग मिडिया रूबरू हो कर आगे की हड़ताल के बारे में बताएँगे । तय कार्यक्रम के अनुसार आज सभी मुहल्लों के मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद दुआखानी हुयी जिसमे सभी ने दुआ की हिन्दू मुस्लिम एक ताने बाने से जुड़े है जो एक साथ मिल कर बुनकारी का काम करते है या अल्लाह इनके कारोबार में बरक्कत दे और सरकार को ये हिदायत दे की जो बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली की मांग है वो पूरा हो । और सुद्धि बुद्धि यज्ञ अध्यक्ष राकेश कान्त राय के नेतृत्व में हुआ जिसमे संजय प्रधान , शैलेश सिंह , अनिल मुद्रा , ज्वाला सिंह , विनोद मौर्या आदि शामिल रहे जबकि मस्जिदों में दुआख्वानी में सामिल मुमताज सरदार , हाजी आफताब आलम , हाजी ओकास अंसारी , हाजी यासीन , फारूक , हाजी सौकत , मोईन , राजू , मौलाना नियाज , वारिस , अब्दुल रब , इकराम , हाफीज ,महताब आलम , जीशान , अकरम अंसारी , अकील अंसारी सहित कई लोग सामिल हुए ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें