बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से होगी शुरू, स्टूडेंट्स चेक करें डिटेल

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 12वीं परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी किया है। जारी टाइाम टेबल के अनुसार यह परीक्षाएं 2 से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंध में BSEB ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर लिखा, “BSEB ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार बीएसईबी राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 12वीं की परीक्षाएं 2 से 13 फरवरी तक वार्षिक इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। इसके अलावा हर शिफ्ट में छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वहीं दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए सहायक की अनुमति दी जाएगी। बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड डेटशीट 2021 के मुताबिक इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। वहीं गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें