NEET 2020: आज फिर से हो रहा एग्जाम, 16 अक्टूबर को जारी हाेगा रिजल्ट

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली। देश भर में एक बार फिर आज बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा का आयोजन हो रहा है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। एग्जाम कराने वाली बाॅडी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था की है। उसने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में छात्रों की संख्या कम करने जैसे उपायों को लागू किया है। परीक्षार्थियों को मास्क और सैनेटाइजेशन अनिवार्य है। नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
13 सितंबर को नीट की परीक्षा का आयोजन किया
एनटीए ने इससे पहले 13 सितंबर को नीट की परीक्षा का आयोजन किया था। हालांकि इस दाैरान कोरोना वायरस और लाॅकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए देश के विभिन्न हिस्सों में उनकों परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सितंबर 2020 में होने वाली नीट को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है। NEET मेडिकल और संबद्ध कार्यक्रमों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखBihar elections : शरद यादव की बेटी सुभाषिनी कांग्रेस में, लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
अगला लेखBihar Election: राघोपुर से तेजस्वी ने किया नामांकन, सीएम नीतीश को दी खुली चुनौती
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें