संक्रामण का डर नहीं, तोड़ रहे लॉकडाउन

0
55
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

संक्रामण का डर नहीं, तोड़ रहे लॉकडाउनबेवजह घूमते पकड़े गए लोगों पर पुलिस ने की काररवाई
कहीं पर कोरोना नमस्ते कराया तो कहीं पर लाठी भी खाए
कानपुर, शहरी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि लोगों में कोरोना संक्रामण फैलने का डर नहीं है तभी तो घर में बैठने की बजाय वह लॉकडाउन तोडऩे में लगे हैं। सडक़ों से लेकर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस जहां लॉकडाउन का पालन कराने को दिन-रात मुस्तैद है और हर कोई सुरक्षित रहे इसके लिए अपना कर्तव्य निभा रही है। पर कुछ लोग ऐसे हैं जो घर में रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं।
शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए डीआईजी/एसएसपी अनंत देव ने मातहतों को सडक़ों पर आकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं। शहरभर में शनिवार को भी सधन चेकिंग की गई। इस दौरान कई स्थानों पर लोग बेवजह घू मते लोग पकड़े गए। हॉट स्पॉट क्षेत्र में बेवजह घूम रहे लोगों को सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पा‡डेय ने पकड़ा तो दफ्तीनुमा कोरोना को प्रणाम कराया और दोबारा घर से न निकलने की हिदायत दी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कल€टरंगज, नयागंज, ए€सप्रेस रोड पर भ्रमण किया। कई बार मना करने के बाद भी सŽजी-फल बेचने वालों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश देकर 3 ठेले जŽत कराए। इसी प्रकार एसीएम-2 अमित राठौर व सीओ बाबूपुरवा ने हॉट स्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्र में लोगों द्वारा उल्लघन करने पर 88 वाहनों के चालान किये तथा एक दुकान खुली होने पर 188 में मुकदमा दर्ज किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें