मुजफ्फरपुर: ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित एक दिवसीय हडताल का दिखा असर

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुजफ्फरपुर। ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गुरूवार को आयोजित एक दिवसीय हडताल से आम जनों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। हडताल में बैंक, बीएसटीसीए एन एल के अलावा राजद और वामदलों की सहभागिता रही। सरैया आससे के अनुसार देश व्यापी हड़ताल के अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, मध्यान्ह भोजन कर्मचारी यूनियन, भवन निर्माण मजदूर संगठन आदि ने जुलूस निकाला।

केंद्र सरकार विरोधी गगन भेदी नारों के साथ अस्पताल परिसर से जुलूस निकला गया। जो थाना परिसर, मोती चौक होते हुए जैतपुर मोड़ पहुंचा। जहां सभा मे तब्दील हो गया। सभा को कौशल भगत, माधो भगत, सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार,  कृष्णनदन शुक्ला आदि ने संबोधित किया। जबकि मुन्ना पासवान, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र राय, लक्ष्मी देवी, श्यामकिशोर कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों की उपस्थिति रही। पंजाब हरियाणा के किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोस व्यक्त करने के साथ रिहा करने, धोखाधड़ी के साथ बनाये गए मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को रद्द करने, आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा देने, सहित बारह सूत्री मांग के समर्थन में आंदोलन को तेज करने की अपील की गई।

मोतीपुर आससे के अनुसार केन्द्र सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतवर्ष के 10 केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, सेवा संघों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों की अपील पर गुरुवार को मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम काज ठप्प रहा। भारतीय जीवन बीमा निगम मोतीपुर के कर्मचारी केन्द्र सरकार के निजीकरण, उदारीकरण, एल आइ सी में आइ पी ओ, वेतन पुनरीक्षण, मजदूरों के अधिकारों में कटौती एवं सरकार के आर्थिक नीतियों के विरोध में सम्पूर्ण हड़ताल पर रहे। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में राकेश रंजन, दिलीप कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, बैद्यनाथ राम, अभिषेक झा, सुजित कुमार, गोपाल झा एवं अन्य ने भाग लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें