जहानाबाद: कृषि निदेशक ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जहानाबाद। कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने जिले के कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड के सोलहंडा पंचायत के सोल्हंदा ग्राम में जल जीवन हरियाली के तहत हर खेत में जल संचयन योजना के द्वारा बनाए गए प्रगतिशील किसान दामोदर द्विवेदी के तालाब का निरीक्षण कराया। कृषि विभाग के द्वारा उक्त किसान को 44820 रुपए की सहायता राशि दी गई है।

वहीं मखदुमपुर प्रखंड ई किसान भवन में रवि अभियान के तहत बीज वितरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण एवं प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों से समीक्षा की। उसके उपरांत जिले के सर्किट हाउस में कृषि से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ-साथ सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण स्नेहा सिन्हा, सहायक निदेशक उद्यान राखी कुमारी, उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार के अलावा जिले के कृषि से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें