माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल फोटो को हटाने की गलती कर दी।
हालांकि अब उसने शाह का फोटो हटाने को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि एक बग के कारण ऐसा हुआ था। यह फोटो रि-स्टोर कर दी गई है।
गृह मंत्री की प्रोफाइल फोटो हटाने को लेकर ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी ग्लोबल कॉपीराइट पॉलिसी के तहत यह गलती अनजाने में हुई थी, इसकी वजह से प्रोफाइल फोटो लॉक हो गई थी, हालांकि अब इस गलती को सुधार दिया गया है और प्रोफाइल फोटो रि-स्टोर कर दी गई है।’