बिहारशरीफ (आससे)। बिहार विधान सभा अध्यक्ष बनने पर प्रांतीय युवा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेश सिंह ने विजय कुमार सिन्हा को सदन में जा कर बधाई दी। राजेश सिंह ने कहा कि उनके साथ पार्टी में काम करने का बेहतरीन अनुभव रहा है। विजय कुमार सिन्हा एक बेहतरीन इंसान और लाजवाब नेता है। मुझे हर्ष है कि सदन को एक बहुत जिम्मेदार एवं बड़ी सूझ बूझ वाले नेता अध्यक्ष बने है। इनका कार्यकाल सदन का बेहतरीन कार्यकाल होगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। समस्त पार्टी नेतृत्व एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।