मुबंई: आज एक बार फिर शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुला। बुधवार को यानी की सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 302.01 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर रिकॉर्ड 44825.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात की जाए तो इसकी शुरूआत 87.80 अंकों की तेजी (0.67 फीसदी) के साथ 13143 पर हुई।
अब प्रमुख शेयरों का हाल जान लिजिए। आज एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, ग्रासिम और पावर ग्रिड के शेयर सबसे ऊपर रहे। वहीं कु छ दिग्गज शेयर लाल निशान पर खुले। इनमें नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, मारुति, गेल और हिंडाल्को के शेयर शामिल है।
वैक्सीन की खबर आने के बाद से शेयर बजार में लगातार बढ़त देखी जा रही है। वहीं भारी विदेशी निवेश और वैश्विक बाजार में तेजी के चलते भी पिछले दिनों शानदार तेजी देखी गई थी।
गूगल का भारत में सबसे बड़ा निवेश, जियो का 7.73 प्रतिशत हिस्सा 30,737 करोड़ रुपये में खरीदा
मुंबई में नए साल में लग्जरी मकानों की मांग बढ़ेगी
रुपया 10 पैसे मजबूत
गूगल ने जियो को 33,737 करोड़ का भुगतान किया
बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 446 अंक उछला; निफ़्टी भी 13,000 के पार
शेयर बाजार: 42 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 43924 पहुंचा, सभी सेक्टर्स में तेजी