वाराणसी, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर ट्रस्ट बनाकर धोखाधड़ी कर ठगी का मामला सामने आया है। उप निबंधक सदर द्वितीय की तहरीर पर इस मामले में कैंट पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना प्रभारी के अनुसार शीघ्र ही नामजद अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। दुर्गाकुंड कबीर नगर निवासी अजय पांडेय नामक व्यक्ति ने फर्जी कागजात के आधार पर नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी रहा था। इसकी शिकायत उप निबंधक सदर द्वितीय हरीश चतुर्वेदी तक पहुंची। उन्होंने ट्रस्ट के सभी दस्तावेजों की जांच किया तो धोखाधड़ी उजागर हुई। उप निबंधक सदर ने तत्काल कैंट थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर अजय पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, नवलपुर बसही निवासी सोनू कुमार गुप्ता, महागांव गरथमा निवासी विकास मिश्रा, सरसौली कैंट निवासी प्रिया श्रीवास्तव, हुकुलगंज कैंट निवासी अनिल, अनेई निवासी रंजीता सिंह, अर्दली बाजार निवासी शाहबाज खान, बलिया जिले के बैरिया निवासी रवींद्रनाथ पांडेय,बलिया बेलहरी निवासी अविनाश सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।