मुगलसराय। नगर पालिका परिषद सहित रेलवे के विभिन्न कालोनियों में गंदगी ने एक तरह से अपना साम्राज्य कायम कर लिया है जिसे देखने वाला कोई नहीं दिखाई पड़ता। सबसे दयनीय हालत रेलवे के प्लांट डिपो, सेंट्रल कालोनी, रेलवे कालोनी, गया कालोनी, मानस कालोनी आदि कालोनियों की है। वही नगर क्षेत्र के महमूदपुर, काली महाल, मुस्लिम महाल में फैली गंदगियां जहां मच्छरों का उत्पादन कर रही हैं वही इनसे निकल रही दुर्गंध कोरोना काल में संक्रामक रोग फैलने का दस्तक दे रही है। लोगों का कहना है कि उपरोक्त क्षेत्रों में लगता है न कोई सफाईकर्मी है न ही इसे कोई देखने वाला जिस कारण गंदगी ने एक तरह से अपना एक छत्र राज कायम कर लिया है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।