चंदौली। किसान उन्नतशील बीज का प्रयोग कर अधिक से अधिक पैदावार कर सकते हैं। इस निमित्त मिरैकल सीड प्रा० लि० पूरी तरह प्रयासरत है। उक्त बातें जनपद के चहनियां क्षेत्र स्थित लक्ष्मणगढ़ चौराहा के समीप जै मां दुर्गा इण्टरप्र्राइजेज पर आयोजित किसान व बेरोजगारों के उत्थान के लिए आयोजित गोष्ठी को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए मिरैकल सीड प्रा० लि० के प्रबन्ध निदेशक प्रेम शंकर पाण्डेय ने व्यक्त की। उन्होने आगे कहा कि किसान व बेरोजगार युवकों के लिए अब खेती विकास का अच्छा माध्यम बन रहा है। इसके लिए उन्न्तशील बीजों का प्रयोग कर लेाग अच्छी पैदावार कर सकते है। इस अवसर पर कृपाशंकर पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, रवीश यादव, जैश्याम त्रिपाठी, पिंस तिवारी, रामउग्रह पाण्डेय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, वैकुण्ठ तिवारी विनोद यादव, मुलायम यादव, अनुराग यादव, रिंकु जायसवाल, अरविन्द यादव, सुभाष यादव संजय यादव आदि लोग मोजूद थे ।