कोविड अस्पताल में लगी आग, आठ की मौत, प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अहमदाबाद । अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से गुरुवार को आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई। अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार यहां 50 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल प्रशासन पर दमकल कर्मियों को देर से बुलाने का आरोप है।

वहीं घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से स्थिति के बारे में बात की। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं आग लगने से घायल हुए मरीजों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) संगीता सिंह जांच का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है।

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि घटना के बारे में अस्पताल की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। सुबह टीवी देखने के बाद उन्हें पता चला। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे अस्पताल के चौथी मंझिल पर भीषण आग लग गई।आग की इस घटना में अस्पताल के आईसीयू में उपचाराधीन 8 मरीजों की मौत हो गई। एक परिजन ने बताया कि दो दिन पहले ही उनसे 5 लाख रुपए अस्पताल ने लिए थे।जब बिल का भुगतान करना होता था, तब हमें फोन किया जाता था परंतु मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती थी।इतनी बड़ी घटना के बारे में हमे कोई जानकारी नहीं दी गई।सुबह टीवी माध्यम से पता चला कि उनके परिजन की आग में जलकर मौत हो गई है।पीड़ितों ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि उनके परिवार के सदस्य की मौत हो गई, जबकि अस्पताल स्टाफ को कुछ नहीं हुआ? घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रेय अस्पताल में फायर सेफ्टी के साधन थे या नहीं, यदि हैं उसकी स्थिति की भी जांच की जाएगी।बता दें कि आग की इस घटना में आयशा तिमीजी, ज्योति सिंधी, लीलावती शाह, मनु रामी, अरविंद भावसार, नरेन्द्र शाह, नवीनलाल शाह और आरिफ मंसूरी समेत 8 मरीजों की मौत हो गई।इन सभी का अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें