जाले: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना

0
36
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जाले (दरभंगा)(आससे)। कोविड-19 रेस्पॉन्स कार्यक्रम के तहत बिहार सेवा समिति और यूनिसेफ के सौजन्य से सोमवार को जाले प्रखण्ड मुख्यालय से जन संवाद सह जागरूकता रथ को बीडीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं राठी दक्षिणी पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र प्रसाद, जाले व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह जदयू नेता वली इमामबेग चमचम उर्फ चमचम एवं प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मालूम हो कि यह जागरूकता रथ अगले चार दिनों तक पूरे प्रखण्ड के सभी 26 पंचायत के सभी वार्डों में भ्रमण कर लोगों को सामाजिक दूरी, मॉस्क का उपयोग, साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग तथा कोरोना से बचाव के अन्य उपायों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। इसी के साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी और विस्थापन की स्थिति में भी कोरोना से कैसे बचें रहें के बारे में भी लोगों को जागरूक करेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें